सीवान : प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता संपन्न
चमन श्रीवास्तव
सीवान जिला मुख्यालय स्थित वीएम उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज, सीवान के तत्वावधान में गुरुवार को जिला स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट-18 तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ समर बहादुर सिंह, सदर के बीईओ मो मोहिउद्दीन व बीआरपी रितेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर स्वागत गान, तबला वादन, बांसुरी वादन व मेरी रफ़्तार पे सूरज की किरणें नाज करे प्रार्थना प्रस्तुत कर प्रांगण को मनमोहक बनाया गया. कार्यक्रम में प्रखंड के तेरह संकुल संसाधन केन्द्र के विभिन्न स्पर्धाओं में चयनित ग्रामीण प्रतिभावों ने प्रतिभाग किया. जिसमें कक्षा छः से आठ तक के बच्चों ने अपनी उम्दा प्रदर्शन प्रस्तुत कर अग्रेतर जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता के लिए अपनी पहचान कायम कर ली. चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया गया. जिसमें 100 मीटर की दौड़ में सुमित कुमार बैठा, निशा कुमारी, 200 मीटर की दौड़ में प्रतीक कुमार, ममता कुमारी, 400 मी की दौड़ में रोहन कुमार, सोनिया कुमारी, लंबी कूद में राजन राम, गुलशन कुमारी, ऊंची कूद में ओम प्रकाश गुप्ता, किरण कुमारी, शॉटपुट में बेलाल अहमद, पुष्पा कुमारी, डिस्क थ्रो में सुजीत कुमार, पुनीता कुमारी अव्वल रही.
मौके पर बीआरपी संजय पर्वत, मनोज कुमार, संकुल समन्वयक संजय कुमार, राकेश कुमार, कृष्ण मोहन, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शारीरिक शिक्षक शिवजी सिंह, सुशीला कुमारी, मायापति, पंकज कुमार, सुनील शंकर, वीरेंद्र कुमार, मुरारी जी, राघव जी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे.
Comments are closed.