Abhi Bharat

सीवान : मुखियागणों की सुरक्षा की मांग को लेकर जिला मुखिया संघ के शिष्टमंडल ने डीएम-एसपी को दिया ज्ञापन

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में शनिवार को जिला मुखिया संघ के एक शिष्टमंडल ने अध्यक्ष अजय चौहान के नेतृत्व में जिलापदाधिकारी सुश्री रंजीता एवं एसपी नवीन चंद्र झा से मुलाकात कर अपनी मांगों का एक ज्ञापन उन्हें सौंपा.

बता दें कि जिला मुखिया संघ के इस पांच सदस्यीय शिष्टमंडल के ज्ञापन में हसनपुरा प्रखंड के ग्राम पंचायत उसरी की मुखिया पायल देवी के पति छोटे लाल साह को अपराधियों द्वारा हत्या की नियत से गोली मारने का उल्लेख करते हुए घटना के दोषियों के ऊपर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करने एवं आए दिन मुखिया घर पर हमला के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था हेतु सुरक्षाकर्मी या अग्नि अस्त्र मुहैया कराने का अनुरोध किया.

वहीं जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय चौहान ने बताया कि आए दिन मुखियागणों पर अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किया जा रहा है जो कहीं ना कहीं बिहार सरकार एवं प्रशासन के कानून व्यवस्था में चूक होने का प्रतीक है. इससे अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम मुखियागण लोकतंत्र और पंचायत के कार्य एवं जनमानस सुख-दुख के दायित्वों का निर्वहन रात दिन एक करके करते हैं तथा अपराधियों द्वारा हमला से जिला के सभी मुखिया अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उनके घर और परिवार में काफी भय व्याप्त है. उन्होंने यहां के जिलाधिकारी से मांग किया कि तत्काल प्रभाव से सभी मुखियागणो को सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराया जाए.

इस अवसर पर अक्षय लाल सिंह प्रखंड अध्यक्ष मुखिया संघ बड़हरिया, मुुखिया राम अवतार राम, मुखिया शंंभुनाथ सिंह, मुखिया मनोज शर्मा, मुखिया राजदेव यादव, मुखिया सुभाष प्रजापति, मुखिया राजू यादव व मुखिया दिलीप यादव आदि मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.