Abhi Bharat

सीवान : जिले में मासिक आवर्ती सह उन्मुखीकरण कार्यशाला आरंभ

चमन श्रीवास्तव

सीवान में गुरूवार को जिले के सभी संकुल संसाधन केंद्रों पर मिशन गुणवत्ता 2018  के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह संवर्धन शिक्षक मासिक आवर्ती प्रशिक्षण गुरुवार से सभी सीआरसी केंद्रों पर शुरू हो गया. जिसमें चेतना-सत्र व समाचार वाचन के पश्चात वर्ग-कक्ष व विद्यालय परिसर की स्वच्छता, समय तालिका व पाठ योजना के महत्व, शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी, छात्र प्रगति पत्रक व चाइल्ड प्रोफाइल की प्रगति व शिक्षकों के सृजनात्मक शक्तियों का विकास पर भी चर्चा की गई.

बता दें कि जीरादेई प्रखण्ड के सभी संकुल संसाधन केंद्रों पर बीईओ शमसी अहमद खां के निर्देश पर मासिक आवर्ती कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत बलईपुर के संकुल समन्वयक प्रकाश कुमार, जीरादेई के जुनेद अली, विष्णुपुरा के मनोज कुमार सिंह, नरेंद्रपुर के राजकिशोर ठाकुर, संजलपुर के प्रेम किशोर पाण्डेय, तितरा के शमशाद अली अंसारी, सिंगही के शंभू प्रसाद, लोहगांजर के विनोद कुमार व हंसुआ के प्रमोद कुमार सिंह ने अपने-अपने संकुल संसाधन केंद्रों पर शिक्षकों को प्रशिक्षण देने में सहभागिता निभाई .इस दौरान शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गतिविधि युक्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने व प्रशिक्षण की बारीकियों से रूबरू होने पर बल दिया गया. राजकीय मध्य विद्यालय बलईपुर के संकुल समन्वयक प्रकाश कुमार के द्वारा विद्यालयों में पठन-पाठन के दौरान आये कठिन बिंदुओं व विद्यालय संचालन में उत्पन्न कठिनाइयों पर विचार-विमर्श कर प्रतिभागियों द्वारा उसका निराकरण किया गया. प्रशिक्षण के क्रम में कक्षा 1 से 8 तक के लिए हिंदी, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान पर विशेष फोकस किया गया. जिससे बच्चों की उपलब्धि स्तर में गुणात्मक सुधार हो सके.

इस अवसर पर मंजेश कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह, बृजमोहन प्रसाद, प्रभाशंकर तिवारी, दिलीप राम, पंकज कुमार ओझा, रिंकू कुमारी, कुमारी बिंदु राय, संजय कुमार पाठक, अजीत कुमार सिंह, शंभू कुमार, देवेंद्र कुमार उपाध्याय, धीरज कुमार ठाकुर, सरोज कुमारी, चंदा श्री, पूनम कुमारी, हीरामती देवी, रितु सिंह, हीरा लाल शर्मा, चंद्र प्रकाश मिश्रा आदि प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.