Abhi Bharat

सीवान : जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने की समीक्षा बैठक, सीएम के समीक्षा यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में शनिवार को पर्यटन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. समाहरणालय सभागार आयोजित में यह समीक्षा बैठक दो पालियों में सपन्न हुई. प्रथम पाली में विभागीय अधिकारियों और द्वितीय पाली में बैंकर्स के साथ बैठक हुई.

बैठक में मंत्री ने सीएम के आगामी 10 जनवरी को सीवान में कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और गांवों में सात निश्चय के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की. उनको बताया गया कि गोरेयाकोठी प्रखंड के भिट्ठी एवं सदर प्रखंड की बलेथा पंचायत के बालचंद हाता गांव में विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया जा रहा है. इसके अलावा जिले में दो अन्य जगहों को भी चयनित किया गया है, वहां भी कार्य प्रगति पर हैं. जहां-जहां सीएम के जाने की संभावना है, उन गांवों को पहले से ही ओडीएफ घोषित किया जा चुका है.

वहीं मंत्री ने बताया कि समीक्षा यात्रा के दौरान सीएम सात निश्चय, हर घर नल जल, बिजली, सड़क पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. इसको लेकर इन सभी कार्यो पर समीक्षा की गई. बैठक के दौरान गहमागहमी बनी थी. सभी पदाधिकारियों से उनके विभाग द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की. बताया कि सभी पदाधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं लेकिन कुछ पदाधिकारियों में कमी है. उनको सख्त निर्देश दिए गए कि सीएम के कार्यक्रम के पहले अपने कार्यों को पूरा कर लें. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विधायक मद की योजनाओं में भी तेजा लाने को कहा गया. जिन योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन होना है, उनके बोर्ड तैयार रखें ताकि सीएम उसका शिलान्यास या लोकार्पण कर सकें. मंत्री ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान सीएम गांव के हर वार्ड को देख रहे हैं.

बैठक में डीएम महेंद्र कुमार, सदर भाजपा विधायक ब्यासदेव प्रसाद, जदयू विधायक कविता सिंह, हेम नारायण साह, राजद विधायक हरिशंकर यादव, विधान पार्षद टुन्न जी पांडेय व शिव प्रसन्न यादव मौजूद रहे.

You might also like

Comments are closed.