Abhi Bharat

सीवान : जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने किया शहीदों की सूची का लोकार्पण

राहुल कुमार सोनी

सीवान में सोमवार को शहर के बीचों बीच स्थित जुबली सराय यानी शाहिद सराय में देश की आजादी की लड़ाई में आज हैं कि दिन यानि 13 अगस्त को शहीद हुए तीन सपूतो छट्ठू गिरी, झगरू साह और बच्चन प्रसाद की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सह सीवान जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार, भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव, सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद सहित एनडीए के कई नेताओं ने शिरकत की. वहीं पर्यटन सह जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने शहीदों की सूची का लोकार्पण किया.

मंत्री प्रमोद कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन में सबसे ज्यादा योगदान इन शहीदों का था. उन्होंने कहा कि वे खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं कि उन्हें देश की आजादी में अपने प्राण न्योछावर करने वाले भारत माँ के सपूतों की याद में बनाये गए शहीदों की सूची का लोकार्पण करने का मौका मिला. उन्होंने जिले के युवाओं को इन तीनो शहीदों से प्रेरणा केने और उनके आदर्शों को अपने जीवन मे उतारने की अपील की. मौके पर नगर परिषद की सभापति सिंधु देवी भी मौजूद रहीं.

You might also like

Comments are closed.