सीवान : जिला हैंडबाल संघ का चुनाव सम्पन्न, संजय पाठक बने सचिव व इष्टदेव तिवारी अध्यक्ष
राहुल कुमार सिंह
सीवान में मंगलवार को जिला हैंडबाल संघ का चुनाव हुआ. बिहार राज्य हैंडबाल संघ की देख रेख में जिला हैंडबाल संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ.
बिहार राज्य हैंडबाल संघ द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राज्य संघ के संयुक्त सचिव संजय सिंह ने बताया कि संघ के जिला कार्यालय आनंद नगर प्रोफेसर कालोनी सीवान में आयोजित आम सभा की बैठक में इष्टदेव तिवारी को अध्यक्ष चुना गया. इनके नाम का प्रस्ताव उमेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया जिसका समर्थन सुनील कुमार दूबे ने किया. वहीं जिला सचिव पद के लिए संजय पाठक के नाम का प्रस्ताव रंजीत कुमार ने किया. जिसका समर्थन डा वसीमुल हक ने किया जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार दूबे को चयनित किया गया. जिनके नाम का प्रस्ताव मुनीब अंसारी ने किया तथा समर्थन राधा कुमारी ने किया.
राज्य पर्यवेक्षक के समक्ष हीं 12 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें काशीनाथ मिश्रा उपाध्यक्ष, उमेश चंद्र श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, डाक्टर वसीमुल हक उपाध्यक्ष एवं रमेश कुमार सिंह को उपाध्यक्ष के पद पर चयन किया गया. वहीं विकास कुमार दिक्षित, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, मुहम्मद मुनिब अंसारी, वसुधर तिवारी, अखिलेश कुमार दिक्षित, सुश्री राधा कुमारी, विवेक कुमार सिंह को संयुक्त सचिव के पद पर चयन किया गया तथा रिजवानुर रहमान को जिला हैंडबाल संघ सीवान का प्रवक्ता बनाया गया.
वहीं जिले में हैंडबाल खेल को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए एक तकनीकी बोर्ड का गठन किया गया. जिसका संयोजक राष्ट्रीय रेफरी राधा कुमारी को बनाया गया और इनके सहयोग के लिए राज्य रेफरी विवेक कुमार सिंह, गायत्री कुमारी और सुमन कुमारी को बोर्ड में शामिल किया गया. राज्य पर्यवेक्षक संजय सिंह ने बताया कि यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ. चयनित सभी पदाधिकारियों ने जिले में हैंडबाल खेल को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया.
इस अवसर पर पुतुल कुमारी, सिंधु कुमारी, ममता कुमारी, ललन तिवारी, तनवीर अहमद सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.