Abhi Bharat

सीवान : हुसैनगंज के क़ुतुब छपरा आमिर नगर में इंडो गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने कैम्प लगाकर अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के हुसैनगंज प्रखंड स्थित कुतुब छपरा अमीर नगर में गुरूवार को इंडो गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा दो दिवसीय राहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ट्रस्ट द्वारा अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया.

बता दें कि बीते दिनों हुसैनगंज प्रखंड स्थित कुतुब छपरा अमीर नगर में भीषण आग लग जाने से लगभग 10 घर जलकर खाक हो गये थें. जिसकी जानकारी मिलने के बाद गुरूवार को इंडो गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी उक्त गांव में पहुंचे और दो दिवसीय राहत शिविर लगाते हुए अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. राहत शिविर में सबसे पहले खाने के लिए इंतजाम किया गया. फिर कपड़ा बाटा गया. साथ साथ रहने के लिए टेंट और सामियाना का इंतजाम करके सिर छुपाने की जगह दी गयी.

इस दो दिवसीय राहत शिविर में खाने से लेकर सोने का भी अग्निपीड़ितों का इंतजाम किया गया था. सरकार से सिर्फ अब तक मात्र 98 हजार रुपया ही इन गरीबों को मिला है. जिससे अभी कुछ भी वह नहीं कर सके. इसलिए ट्रस्ट ने यह फैसला लिया कि जब तक इनका घर नहीं बन जाता है, उस वक्त तक सिर छुपाने के लिए वहां टेंट और सामियाना लगा रहेगा.

You might also like

Comments are closed.