सीवान : एनआईओएस के अप्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों के लिए हुआ सीडी का वितरण
चमन श्रीवास्तव
सीवान में संसाधन विकास मंत्रालय और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) की ओर से डीएलएड कोर्स के लिए डायट समेत जिलेभर में संचालित सभी 57 केंद्रों के समन्वयकों को एनआईओएस के प्रशिक्षणार्थियों के लिए स्व-अध्ययन सामग्री सीडी का वितरण रविवार को डीईओ कार्यालय में किया गया.
बता दें कि अध्ययन केन्द्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लगभग बारह हजार प्रशिक्षणार्थियों के लिए सीडी का वितरण किया गया. वितरण के क्रम में डीईओ चंद्रशेखर राय ने बताया कि सीडी एनआईओएस के प्रशिक्षुओं के लिए प्लेटफार्म का कार्य करेगा. इस सीडी के माध्यम से प्रशिक्षु स्वयं अपने घर पर बेहतर ढंग से अध्ययन कर सकेंगे . इसी उद्देश्य से एनआईओएस ने इस सीडी को बनाया है. इसे प्रशिक्षु डीवीडीसी में लगाकर अपने पाठ्यक्रम की संपूर्ण तैयारी कर सकेंगे.
सीडी वितरण के क्रम में एनआईओस के तरफ से राज्यस्तरीय टीम ने सीडी से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की. वहीं एनआईओएस के आगंतुक राज्यस्तरीय समन्वयक सीताराम श्रीवास्तव ने विभाग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप प्रशिक्षुओं से असाइनमेंट लेने की बात कही. उन्होंने अप्रैल माह के अंत तक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा लेने की संभावना जताई. वहीं स्व-अध्ययन केन्द्र पर परीक्षा नहीं लेने की बात बताते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्र का निर्धारण एनआईओएस के निदेशक के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे. उन्होंने सीडी के संदर्भ में बताया कि यह प्रशिक्षणार्थियों के लिए गागर में सागर का कार्य करेंगा. इसमें प्रशिक्षण से संबंधित सम्पूर्ण विषयांकित तथ्यों का समावेश बखुबी किया गया है.
मौके पर उमेश उपाध्याय, अशोक कुमार सिंह, एस के मिश्रा, अविनाश कुमार, हृदयानंद सिंह, द्विवेदी जी, भानुप्रताप ओझा आदि मौजूद रहें.
Comments are closed.