सीवान : गुरु गोष्ठी में हुआ विद्यालयों की समस्याओं व शैक्षणिक गुणवत्ता पर मंथन
चमन श्रीवास्तव
सीवान सदर प्रखंड के स्थानीय बीआरसी भवन के सभागार में गुरुवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो मोहिउद्दीन ने की. वहीं इस मौके पर विद्यालयों की समस्याएं व शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर विस्तार से मंथन किया गया. गोष्ठी में गुरुवार को कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिसमें पोषाक राशि का शीघ्र वितरण करने व बकाया छात्रवृत्ति का भुगतान आदि करने का आदेश निर्गत किया गया. बैठक के हवाले से बीईओ ने सभी संकुल समन्वयक व प्रधानाध्यापकों को सत्र 2016-17 व सत्र 2017-18 का विकास अनुदान, मरम्मती व रख-रखाव की उपयोगिता जमा कराने का निर्देश दिए.
बता दें कि वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में अनुपस्थित बच्चों की सूची, भोजन के बाद बच्चों का विद्यालय में ठहराव, शौचालय की साफ-सफाई, रूटीन का उपयोग, बच्चों का आधार नंबर एवं खाते का अद्यतन रिपोर्ट, विद्यालय में ससमय शिक्षकों का पहुंचने, मोबाइल ऐप के नियमों का पालन करना आदि पर विस्तार से चर्चा की गई. वहीं बैठक में उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों को बेंच-डेस्क का डिमांड, पुस्तक प्राप्ति व वितरण के बाद अवशेष बच्चों हेतु पुस्तक की राशि का डिमांड भी किया गया. साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर फोकस किया गया.
बैठक में वरीय बीआरपी संजय पर्वत, संकुल समन्वयक राधेश्याम यादव, अजय कुमार, संतोष कुमार, शैलेन्द्र पाण्डेय, विनय प्रकाश, राकेश कुमार, अलीअसगर, भरत कुमार, जितेंद्र उपाध्याय, मनोज कुमार, परशुराम यादव, सुमन कुमारी, जगनरायण बैठा, सीताराम जी, अभ्यासार्थ मवि के प्रधानाध्यापक रितेश कुमार, सुभाष तिवारी, संजय राय, छोटे लाल मांझी,अशोक बैठा, सरोज कुमारी, तारा देवी, दधिवल प्रसाद, शम्भू कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे.
Comments are closed.