सीवान के चर्चित पूर्व एसडीपीओ सुधीर कुमार ने सीवान लोस से चुनाव लड़ने की घोषणा की
अभिषेक श्रीवास्तव (प्रधान संपादक)
सीवान के लिए बड़ी खबर है. यहां लम्बे समय तक पुलिस एसडीपीओ रह चुके सुधीर कुमार ने सीवान संसदीय क्षेत्र से 2019 में लोक सभा का चुनाव लड़ने की घोषणा की है. एसडीपीओ के पद पर सीवान में काफी चर्चित हुए इस रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने फेसबुक पर यह घोषणा की है.
बता दें कि सुधीर कुमार ने इस बाबत अपने फेसबुक के पेज भारतीय संस्कृति की खोज पर रविवार 24 जून 2018 की शाम 05:43 पर पोस्ट किया है. अपने इस पोस्ट में सुधीर कुमार ने लिखा है कि
“मैने सीवान संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. भाजपा मुझे अपने दाल में शामिल करना नहीं चाहती. मैं तो निर्दलीय ही लड़ूंगा. जीत हार की परवाह नहीं. सीवान में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच शहाबुद्दीन जैसे शातिर अपराधियों द्वारा डाली गई दरारों को पाटना ही मेरा लक्ष्य है. क्षेत्र के लोग निर्भय होकर परस्पर विश्वास कायम कर प्रगति के पथ पर अग्रसर हों यही मेरी कामना है. अपराध के मानक पर सीवान अग्रणी रहा है. मैं चाहूंगा कि अमन और धार्मिक सौहार्द्र के मामले में भी सीवान प्रदेश ही नहीं पूरे देश के लिये एक मिसाल कायम करें.”
सुधीर कुमार के इस पोस्ट को फेसबुक पर खूब लाइक किया जा रहा है. वहीं लोग कमेंट कर अपना समर्थन भी जता रहे हैं. बहरहाल, गौर करने वाली बात है कि डीआइजी के पद से रिटायर हुए सुधीर कुमार ने अपने पोस्ट में सीवान के पूर्व सांसद के नाम का सहारा लेकर ही चुनाव लड़ने की बातें कही है. उनके एसडीपीओ पद के कार्यकाल के दौरान एक पुलिस अधिकारी के रूप में सीवान जेल में बंद सीवान के तत्कालीन राजद सांसद मो शहाबुद्दीन से अदावत व कार्रवाई काफी चर्चित हुई थी. लेकिन अब जब कि वे पुलिस महकमे से रिटायर हो चुके हैं, ऐसे में सांसद बनने पर वे सीवान के लोगों की अपराध और अपराधियों से कैसे रक्षा करेगें इसे उन्होंने स्पष्ट नहीं किया है.
Comments are closed.