सीवान : जीरादेई में डी-वॉर्मिंग डे पर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने को बीईओ ने दिया निर्देश

चमन श्रीवास्तव
सीवान के जीरादेई प्रखंड में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 19 फरवरी को मनाया जाएगा. दिवस के दौरान प्रखंड के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के एक वर्ष से 19 वर्ष तक के प्रत्येक छात्र-छात्राओं को कृमिनाशक नाशक गोली एल्बेंडाजोल दी जायेगी. अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु बुधवार को स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय के तत्वावधान में प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता बीईओ शमसी अहमद खां ने की. बीईओ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत सौ फ़ीसदी बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य है. उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई बच्चा किसी कारण यह दवा उस दिन न खा सके तो उनको यह दवा मॉप-अप दिवस सात मार्च को खिलायी जाएगी.
विदित है कि हर साल नेशनल डी-वॉर्मिंग डे मनाया जाता है. इस दिन बच्चें को प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों की निगरानी में कृमिनाशक दवा खिलाई जाती है. जिससे बच्चों के पेट के कीड़े खत्म किए जा सके. कृमि नियंत्रण की दवा से खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर, कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होती है और इससे बच्चें तंदरुस्त रहते हैं . जिक्र योग्य है कि इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए एक से दो वर्ष तक के बच्चों को एक एल्बेंडाजोल की आधी गोली चूरा करके और 02 से 19 वर्ष तक के बच्चों को 400 एमजी की एक पूरी एल्बेंडाजोल की गोली चबाकर खिलायी जायेगी.
अंतत: बैठक में डी वार्मिंग डे की विशेष प्रशिक्षण के साथ-साथ छात्र-छात्राओं का खाता खोलने, बच्चों के खाते में राशि स्थानांतरण करने, संकुलवार तरंग प्रतियोगिता की सूची उपलब्ध कराने आदि विभिन्न मुद्दों पर भी समीक्षात्मक चर्चा की गई.
मौके पर लेखापाल विकास कुमार सिंह, बीआरपी बबीता सिंह, कन्हैया पंडित, अब्दुल माजीद, संकुल समन्वयक प्रेम किशोर पाण्डेय, जुनेद अली, शमशाद अली अंसारी, राजकिशोर ठाकुर, प्रमोद सिंह, शंभू प्रसाद, विनोद कुमार, शिक्षक सुधीर कुमार शर्मा, पंकज कुमार विद्यार्थी, हरिकांत कुमार, जितेंद्र सिंह, सुरेश यादव, सैयद अली, दिलीप राम, अबरार आलम, रीना उपाध्याय, राकेश सिंह, मुकुल प्रसाद सहित सैकड़ों प्रधानाध्यापक मौजूद थे.
Comments are closed.