Abhi Bharat

सीवान : डायट के प्रशिक्षणार्थी शैक्षिक परिभ्रमण पर काठमांडू रवाना

चमन श्रीवास्तव

सीवान में सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सत्र 2016-18 के प्रशिक्षु शिक्षक शैक्षिक परिभ्रमण के लिए काठमांडू रवाना हुए. इस मौके पर पर्यटक वाहन को हरी झंडी दिखाकर डायट की प्राचार्या उषा कुमारी राय ने रवाना किया. शैक्षिक परिभ्रमण के उद्देश्यों पर श्रीमती राय ने कहा कि इससे प्रशिक्षणार्थियों को नेपाल की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्वों के विषय में विशेष जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

प्रशिक्षु शिक्षकों की जिज्ञासा व इन स्थलों से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने के लिए डायट के वरीय व्याख्याता हृदयानंद सिंह भी प्रशिक्षणार्थियों के साथ है. प्रशिक्षणार्थियों का दल इस मार्ग में पड़ने वाले अन्य विशिष्ट स्थलों की ऐतिहासिक जानकारियां भी इकट्ठा करेगा। बता दें कि कुदरती खूबसूरती का दीदार होने पर हर नजारा दिल को तरोताजा कर देता है.

गौरतलब है कि प्राकृतिक सौंदर्य से ओत-प्रोत नेपाल की राजधानी काठमांडू में मंदिरों, स्तूपों, पैगोडा और आस्था के कई अन्य स्थानों के अलावा ऐतिहासिक इमारतें देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा. यह दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में एक है. 14 अप्रैल को वापसी के पश्चात बतौर यात्रा वृतांत के रुप में डायट के अन्य वंचित शिक्षकों को समर्पित किया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.