Abhi Bharat

सीवान : शैक्षिक परिभ्रमण पर कुशीनगर के लिए डायट के प्रशिक्षणार्थी रवाना

चमन श्रीवास्तव

सीवान में स्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के सत्र 2016-18 के अध्ययनरत सेकेंड सेमेस्टर सेक्सन ‘ए’ के नियमित 70 प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं का जत्था मंगलवार को दो दिवसीय शैक्षिक परिभ्रमण के लिए थावे व यूपी के गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थल के भ्रमण के लिए कुशीनगर को रवाना हुआ. इस मौके पर पर्यटक वाहन को हरी झंडी दिखाकर डायट की प्राचार्या उषा कुमारी राय ने रवाना किया. शैक्षिक परिभ्रमण के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए श्रीमती राय ने कहा कि थावे व कुशीनगर की आध्यात्मिक, बौद्धिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक परिभ्रमण भविष्य में प्रशिक्षु शिक्षकों के समग्र विकास में एक औषधि का काम करेगा.

प्रशिक्षु शिक्षकों की जिज्ञासा व इन स्थलों से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने के लिए डायट के वरीय व्याख्याता हृदयानंद सिंह व श्रीकांत यादव भी उनके साथ है. प्रशिक्षु शिक्षकों का नेतृत्व ओम प्रकाश यादव द्वारा किया जा रहा है. प्रशिक्षणार्थियों का दल इस मार्ग में पड़ने वाले अन्य विशिष्ट स्थलों की ऐतिहासिक जानकारियां भी इकट्ठा करेगा. परिभ्रमण से संबंधित पर्यटन स्थलों के रीति रिवाज से शिक्षक परिचित होंगे. साथ ही स्वतंत्र परिवेश में रहने का अनुभव प्राप्त होगा.

यह शैक्षिक परिभ्रमण एससीईआरटी द्वारा आयोजित सतत मूल्यांकन पद्धति के अंतर्गत सह शैक्षिक प्रणाली में प्रशिक्षु शिक्षकों के मानसिक विकास एवं क्रियात्मक शिक्षा में विशिष्ट बनाने के लिए किया गया है. डायट के व्याख्याता हृदयानंद सिंह ने बताया कि प्रशिक्षुओं के समग्र मूल्यांकन हेतु प्रोजेक्ट बनाने के लिए हर वर्ष प्रशिक्षु शिक्षकों को शैक्षिक परिभ्रमण हेतु किसी धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल पर ले जाया जाता है. परिभ्रमण दल के साथ वर्ग प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव, अरुण कुमार गिरी, अबू सलेम, अजय कुमार, राहुल कुमार, ब्रजेश यादव, हेमलता कुमारी आदि शामिल हैं.

You might also like

Comments are closed.