सीवान : फिल्म पद्मावती के विरोध में धर्म सेना ने निर्देशक संजय लीला भंसाली का फूंका पुतला
अभिषेक श्रीवास्तव
फिल्म पद्मावती को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन की आग सीवान में भी पहुँच गयी. जहां शुक्रवार को शहर के जेपी चौक पर धर्म सेना के बैनर तले धर्म सेना के कार्यकर्त्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली के पुतले को जलाया.
इस अवसर पर धर्म सेना के कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि पद्मावती एक राष्ट्र विरोधी फिल्म है. जिसमे रानी पद्मावती का चरित्र को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है. प्रदर्शनकारी धर्म सेनानियों ने कहा कि भारतीय फिल्म प्रमाण बोर्ड द्वारा इस तरीके की फिल्म को मान्यता देना राष्ट्रीय स्मिता के लिए खतरा का विषय है, जिसका धर्म सेना पूरे राष्ट्रीय स्तर पर विरोध करता है. धर्म सेना कार्यकर्त्ताओं ने फिल्म पद्मावती को सीवान के किसी भी सिनेमा हॉल में नहीं चलाने का आह्वान किया करते हुए कहा कि हम सभी इसका विरोध और व्यापक पैमाने पर करेंगे.
विरोध प्रदर्शन में योगेंद्र सिंह, संदीप कुमार गिरी, अजीत कुमार, राणा प्रताप सिंह, आशीष सिंह, गोविंद कुमार, प्रिंस कुमार, प्रिंस पाल, मनीष कुमार, राहुल कुमार, यशवंत कलवार व हीरालाल भाई आदि शामिल रहें.
Comments are closed.