सीवान : बुनियाद केंद्र में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग बच्चों को किया गया सम्मानित

शाहिल कुमार
https://youtu.be/mQBV4mDM2JE
महाराजगंज में सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित बुनियाद केंद्र पर अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया. विश्व दिव्यांग दिवस के इस मौके पर बुनियाद केन्द्र पर दिव्यांग बच्चो के बीच पेन्टिंग की प्रतियोगिता करायी गयी और विनयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
बता दें कि पेंटिंग प्रतियोगिता में सीनियर दिव्ययांग बच्चों में प्रथम स्थान जितेन्द्र कुमार द्वितीय स्थान अक्षय कुमार औय तृतीय स्थान पर शमशाद अली रहे तो जूनियर दिव्यांग बच्चों में प्रथम विक्की द्वितीय वसीम और अरबाज तृतीय स्थान पर रहे. वहीं पासिंग एण्ड सींगिग में अक्षय को प्रथम स्थान मिला अन्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर बुनियाद केन्द्र के जिला प्रबंधक बाला कुमारी ने दिव्यांग काजल कुमारी को शाल देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर सभी दिव्यांग बच्चे को सात्वंना उपहार दिया गया. मौके पर अरविंद कुमार, जितेन्द्र कुमार, अजेश कुमार शाही, सोनालिका गुप्ता, अरुण कुमार, हेमंत कुमार राजीवरंजन कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.