Abhi Bharat

सीवान : अब विज्ञानानंद केन्द्रीय विद्यालय के संचालक बिलास गिरि से 50 करोड़ रंगदारी की मांग

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में रोजाना हो रही आपराधिक वारदातों के बीच अब जिले के सबसे बड़े स्कूल व्यवसायी बिलास गिरि से 50 करोड़ रंगदारी मांगे जाने की घटना घटी है. रंगदारी मांगने वाले ने बजाप्ते स्कूल संचालक के मोबाइल पर एसएमएस भेज कर रुपये की मांग की है और नहीं देने पर जांस एमारने और स्कूल को उड़ा देने की धमकी दी है.

बता दें कि जिले के धनौती ओपी क्षेत्र स्थित चनौर गांव में बिलास गिरि अपने भये ब्यास गिरी और अन्य परिजनों के सहयोग से विज्ञानानंद केन्द्रीय विद्यालय नामक स्कूल चलाते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विलास गिरि के मोबाइल पर एसएमएस आया कि विलास गिरी तुमको बायोडाटा चाहिए या जिंदगी. अगर जीना चाहते हो तो 50 खोखा (अपराधियों की भाषा में एक खोखा मतलब एक करोड़) पहुंचा दो नहीं तो तुम्हारे स्कूल को डाईनामाईट से उड़ा दिया जायेगा और तुम्हरी लाश तुम्हारे घरवालों को देखने तक को नहीं मिलेगी. साथ ही इस सम्बन्ध में पुलिस को नहीं बताने की धमकी भी दी गयी है.

घटना के बाद से बिलास गिरि भूमिगत हो गये हैं. वहीं इसकी सुचना मिलने के बाद सीवान पुलिस हरकत में आ गयी है. मोबाइल पर आये मैसेज के फोन नम्बर की जांच पड़ताल की जा रही है. मामले को खुद एएसपी कार्तिकेय शर्मा हैंडल कर रहे हैं. एएसपी ने बताया कि पुलिस के हाथ अपराधियों के सुराग लग गए हैं लेकिन इस सम्बन्ध में अभी जयादा कुछ नहीं बताया जा सकता. उन्होंने कहा कि रंगदारी मांगने वाले अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षो में विज्ञानानंद केन्द्रीय विद्यालय ने काफी तरक्की की है और प्रसिद्धि भी पायी. हरेक अवसर पर स्कूल का बड़ा-बड़ा फुल पेज का विज्ञापन नामी गिरामी अखबारों के फर्स्ट पेज पर आता है. शायद इसी प्रसिद्धि को देखते हुए स्कूल और उसके संचालक अपराधियों के निशाने पर आ गये हैं.

 

You might also like

Comments are closed.