सीवान : महराजगंज में दीपावली की पूर्व संध्या पर दीप जलाकर शहीदों को किया गया नमन
शाहिल कुमार
https://youtu.be/ilBRuVEBi0Y
सीवान के महाराजगंज नगर स्थित शहीद स्मारक में दीपावली के अवसर पर मंगलवार की संध्या को शहीद स्थल पर 1001 दीपो को जलाकर शहीदों को नमन किया गया.
बता दें कि सबसे पहले शहीद फुलेना प्रसाद के स्तम्भ पर दीपक जला कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. इस कार्यक्रम का आयोजन दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में रखा गया था। कार्यक्रम के नेतृत्व योग प्रचारक अंगद कुमार व साथ में सैकड़ों युवक शामिल थे सभी ने शहीद स्थल पर शहीदों के प्रति शद्धा सुमन अप्रित करते हुए शहीदों को एक दीप शहीदों के नाम का आकृति बना दीप सजा उसे जला कर शहीदों को नमन किया गया.
वही योग प्रचारक अंगद कुमार ने कहा कि दीपावली के महान पर्व पर हम उन विरो के याद मे रखा गया है जो हमें आजादी तो दिए ही पर देश के सीमा पर अपने प्राणों को नेछावर कर भारत माता की रक्षा करते है. उन वीर शहीदों के प्रति हम दिप जला दीपावली पर्व को मनाएगे.
इस अवसर पर स्थानीय विधायक हेमनारायण साह सहित मोहन कुमार पदमाकर, हरिशंकर आशिष, मनोज त्यागी, धर्मेन्दर गुप्ता, मुन्ना, रविनद्र सिंह, बबलु प्रसाद, राहुल सिंह, गौरव कुमार, पवन कुमार, मनु सिंह, अजीत कुमार, चंदन कुमार व अभिषेक कुमार आदी सैकड़ों लोग शामिल रहें.
Comments are closed.