Abhi Bharat

सीवान : पिता-पुत्र की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत, बंद घर से मिला दोनों का शव

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में सोमवार की सुबह जहाँ सभी लोग नए साल के जश्न मानाने की तैयारी में थे वहीं एक घर में पिता-पुत्र की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. घटना नाविगंज थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव की है.

बताया जाता है कि नवीगंज थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी 72 वर्षीय बनारस राय और उनके 30 वर्षीय पुत्र राजदेव राय की अपने घर में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. सोमवार की सुबह पिता-पुत्र दोनों का शव उनके घर में पाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद नवीगंज पुलिस ने मौके पर पहुँच दोनों शवों को घर से निकाल पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा.

वहीं शवो को देखने के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दोनों की मौत जहर खाने से हुयी है. उधर, स्थानीय लोग इसे जमीनी विवाद में विपक्षी द्वारा दोनों पिता पुत्र की हत्या किया जाना बता रहे हैं. सूत्रों की माने तो बनारस राय का किसी से जमीन विवाद चल रहा था. वहीं नाविगंज ओपी प्रभारी रविन्द्र पाल ने कहा कि पुलिस सभी बिन्दुओं को ध्यान में रख कर मामले की जांच पड़ताल करेगी. फिलहाल दोनों शवो के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही वास्तु स्थित को समझने में कुछ सहायता मिलेगी.

You might also like

Comments are closed.