सीवान : ट्रेन से कटकर युवती की मौत

संदीप कुमार यति
सीवान में गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई. घटना सीवान-गोरखपुर रेल खंड के करछुई स्टेशन के समीप घटी. मृतका की पहचान नहीं हो सकी है.
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह करछुई रेलवे ट्रैक पर एक युवती की ट्रेन से कटी हुई लाश पाई गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे ट्रैक पर लोगों की भीड़ उमड़ गई. वहीं शव की पहचान नहीं हो सकी, जिस कारण अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि युवती दुर्घटना की शिकार हुई है अथवा उसने आत्महत्या की है।
उधर घटना की सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रेलवे ट्रैक पर शव होने के कारण करीब एक घंटे तक रेल यातायात भी प्रभावित रही.
Comments are closed.