Abhi Bharat

सीवान : मैरवा-लक्ष्मीपुर रेलवे ब्रिज के नीचे से युवक का मिला शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर रेलवे ब्रिज के पास शनिवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ. जिसके बाद पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. मृतक की पहचान असाव थाना क्षेत्र के सहसराव गांव निवासी मुकेश कुमार के रूप में की गयी. मृतक के पिता मनन यादव व माता देवांति देवी बीमारी के चपेट में आने के चलते चार बच्चों को छोड़कर चार साल पहले ही स्वर्गवास हो चूका है. मृतक के दादा रघुनाथ यादव चारो पोता-पोती को पाला पोषा. मृतक की बहन सुनैना देवी, अनीषा देवी, दो भाई जिसमे बड़ा भाई रामबाबू यादव स्वयं छोटा मुकेश यादव था.

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह लोगों में मैरवा लक्ष्मीपुर रेलवे ब्रिज के किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा. पहले पहल लोगों को लगा कि युवक किसी वाहन की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हुआ होगा. लेकिन मौके पर पहुंची मैरवा थाना पुलिस ने जब मृतक की शिनाख्त की तो उसकी पहचान असाव थाना क्षेत्र के सहसराव निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुयी. मुकेश शुक्रवार को ही अपने घर से लापता था. जिसके बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अपराधियों द्वारा उसकी हत्या कर शव को वहां फेक दिया गया.

फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और पुरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. उधर, मुकेश का शव पहुँचते ही उसके परिवार सहित पुरे गांव में शोक की लाहर दौड़ गयी. वहीं उसकी पत्नी अनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. छ: माह पहले ही मुकेश की अनीता के साथ शादी हुयी थी.

You might also like

Comments are closed.