सीवान : कपड़ा व्यवसायी की बंद कमरे से मिली लाश, गोली मारकर की गई हत्या

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान से बड़ी खबर है. जहां अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को उसके ही घर में बंद कर बाहर से ताला लगा कर चलते बने. घटना नगर थाना क्षेत्र के मखदूम सराय लहेरा टोली की है.
बताया जाता है कि शुक्रवार की रात लहेरा टोली निवासी और रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी शमसुद्दीन उर्फ लड्डन घर से खाना खाकर टहलने निकले. जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटे. जिस पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन वह कहीं नहीं मिले. बाद में परिजनों ने मोहल्ले में ही उनकी एक दूसरी मकान में बाहर से ताला लटका हुआ देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने ताला खोला तो अंदर शमसुद्दीन की गोली लगी लाश पड़ी हुई थी.
बंद कमरे से शव मिलने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. फ़िलवक्त, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
Comments are closed.