सीवान : डीएवी पब्लिक स्कूल में 10 नवंबर से तीन दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स जोनल मीट 2017 का आयोजन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में एकबार फिर पूरे प्रदेश भर के विभिन्न डीएवी पब्लिक स्कूल की नन्ही खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन होने वाला है. आगामी 10 नवंबर से 12 नवंबर तक डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स जोनल मीट 2017 का आयोजन हो रहा है. जिसमे 87 डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चें शिरकत करेंगे.
गुरूवार को सीवान डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सह आयोजन के सयोंजक विजय कुमार पाठक ने मीडिया से साझा करते हुए इसकी जानकारी दी. प्राचार्य ने बताया कि इस तीन दिवसीय पांचवें डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स जोनल मीट 2017 का रंगारंग शुभारंभ सीवान के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार 10 बजे सुबह में मुख्य समारोह स्थल राजेंद्र स्टेडियम, सीवान में करेंगे और 12 नवंबर 2017 को इस कार्यक्रम का समापन होगा. जिसमें बतौर मुख्य अतिथी सीवान एएसपी कार्तिकेय शर्मा शिरकत करेंगे. प्राचार्य ने बताया कि इस आयोजन में बिहार के डी०ए०वी० पब्लिक स्कूलों के विभिन्न प्रक्षेत्रो यथा मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, गया, पटना, आरा और भागलपुर के लगभग 2000 प्रतिभागी बच्चे शामिल होकर अपने खेल प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे. उन्होंने बताया कि बच्चों के इस मिनी ओलंपिक में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, जूडो बैडमिंटन, टेबलटेनिस, शतरंज, योग, एथलेटिक्टस सहित लगभग दो दर्जन विभिन्न खेल प्रतियोगिताये आयोजित होगी.
समारोह में डीएवी पब्लिक स्कूल परिवार के विभिन्न प्रक्षेत्रों के निर्देशक, प्राचार्य, खेल शिक्षक व टीम मैनेजर भी शामिल होंगे. सभी बच्चों के ठहरने और खाने पीने की दुरुस्त व्यवस्था विद्यालय परिसर में ही की गई है. जिस पर विद्यालय प्रशासन की चौकस नजर हर पल है. प्राचार्य ने बताया कि यह आयोजन न केवल मेजबान स्कूल के लिए गौरव और प्रतिष्ठा का विषय है बल्कि यह पूरे सीवान प्रक्षेत्र के लोगों विशेष कर बुद्धिजीवियों, खेल प्रेमियों, युवाओं के लिए प्रतिष्ठा और गौरव की बात है. प्राचार्य ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि पूर्व की भांति ही सभी के सहयोग से इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कर सीवान एक बार पुनः सफलता का कीर्तिमान स्थापित करेगा. मौके पर विद्यालय के शिक्षक राकेश कुमार वत्स, ज्वाला कुमार, अखिलेश पाण्डेय, हरिशंकर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें.
Comments are closed.