Abhi Bharat

सीवान : डीएवी सेंच्युरी पब्लिक स्कूल कंधवारा में हुआ मॉक पार्लियामेंट का आयोजन

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल कंधवारा में सोमवार को बाल-संसद का आयोजन किया गया. जिसमे स्कूल के बच्चो ने अत्यंत ही जीवंत तरीके से बाल-संसद की प्रतुती दी.

बता दें कि बाल-संसद के शीतकालीन सत्र में चर्चा का मुख्य बिंदु “दहेज़ उन्मूलन” रखा गया. इस सम्बन्ध में प्राचार्य वीके पाठक ने बताया कि बच्चों को उनके पाठ्यक्रम के मुताबिक राजनीतिक विज्ञान की सैद्धान्तिक शिक्षा तो दी ही जाती है, पर उसके व्यवहारिक पहलुओं को समझाने हेतु इस तरह का आयोजन करना अत्यंत ही आवश्यक हो जाता है. वहीं स्कूल की राजनीति विज्ञान के शिक्षक राकेश चौधरी ने कहा कि अमूमन हम कक्षा में जिन विषय वस्तु पर बात करते हैं, उसे जीवंत किरदारों में निभाकर ये बच्चे उसे बखूबी समझ पाते हैं, यही मूल रूप से इस आयोजन की प्रासंगिकता है. जबकि इस आयोजन के सूत्रधार एसके सिंह ने कहा कि हमने दहेज़ उन्मूलन जैसे विषय को चुना क्योंकि यह एक सर्वविदित अभिशाप तो है हीं साथ ही साथ प्रदेश सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में भी शामिल है.

इस मॉक पार्लियामेंट में लोकसभा स्पीकर के किरदार में अनामिका जबकि प्रधानमंत्री के रूप में आज़म और विपक्षी पार्टी के प्रवक्ता के रूप में फरदीन की भूमिका खूब सराही गयी. हालाँकि सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों के रूप में सुरभि, शाहीन, प्रकाश, अपूर्वा, कोमल, शिवमआनंद, अनुराग, अनन्या, रोहन, आयुष, विदेश, प्रशांत, मानसी, श्रुति सुमन, शिवेंदु, बशर, दिव्या, मदीहा, सानिया, प्रेरणा आदि बच्चों ने भी जबर्दस्त छाप छोड़ी. इस बाल-संसद को सफल बनाने में शिक्षक संदीप कुमार, विवेक कुमार, एमएनराय, जीके पांडेय, बीके वर्मा, रूपेश कुमार, अवधेश कुमार व एसके सिन्हा सहित पूरा डीएवी पब्लिक स्कूल सीवान परिवार मुस्तैदी से जुटा रहा.

You might also like

Comments are closed.