सीवान : अलमीरा व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में तीन गिरफ्तार
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के दरौली थाने के दोन निवासी एक अलमीरा व्यवसायी से ढाई लाख रंगदारी मांगे जाने के मामले में नामजद अभियुक्त को पुलिस ने दो अन्य अपराधियो के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार बरामदगी की भी सूचना है.
बता दें कि अलमीरा व्यवसायी विजय मदेशिया ने गत दो दिसम्बर को रंगदारी मांगे जाने का मामला दर्ज कराया था. जिसमें कन्हौली निवासी मुन्ना सिंह व दोन निवासी मनोज सिंह पर रंगदारी व हथियार से जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया था. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वह 29 नवंबर को दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान 9576069070 से मेरे मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले अपना नाम कन्हौली निवासी मुन्ना सिंह बताया. उसने कहा कि एक ग्राहक आया है वह मिलना चाहता है. दोन मीडिल स्कूल पर आइए. सूचना पर मैं वहां गया तो जबरन वाहन पर बैठा छोटकी दोन के पश्चिम तरफ बागीचे में ले गये. वहां पहुंचते ही छोटकी दोन निवासी मनोज सिंह ने कट्टा सटा दिया. मौके पर उन दोनों के अलावा चार अन्य लोग मौजूद थे. मुन्ना सिंह ने कहा कि अगर अलमीरा का प्लांट चलाना है तो ढाई लाख रुपया मंगाओ. मौके से अलमारी व्यवसायी पैसा लेकर आने की बात कहकर वहाँ से भागने में सफल रहा था.
वहीं पुलिस की जांच में मामला सही पाया गया था. जिसके बाद पुलिस गिरफ्तारी में जुटी थी. इसी दौरान पुलिस ने मुन्ना सिंह समेत तीन लोगों को मौजा नहरी के समीप से दबोचा।पुलिस इस मामलें में जांच और कार्रवाई में जुटी है. सहायक पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि रंगदारी के आरोपित मुन्ना सिंह को दो अपराधियों के साथ हथियार समेत गिरफ्तार किया गया है. इस सम्बन्ध में कार्रवाई की जा रही है.
Comments are closed.