सीवान : डकैती करने आये डकैतों ने मारपीट कर चार लोगों को किया घायल, पुलिस की सक्रियता से तीन गिरफ्तार

संदीप कुमार यति
सीवान में असांव थाना क्षेत्र के चंदौली-गंगौली गांव में बीती रात को सशस्त्र डकैतों ने एक घर में धावा बोलकर जमकर उत्पात मचाया. करीब दो दर्जन की संख्या में आये डकैतों ने जहां पांच लाख नकद रुपये समेत लाखों रुपये के गहने लूट लिया. वहीं विरोध करने पर धारदार हथिया से वार कर घर के चार लोगों को घायल कर दिया.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी नवीन चन्द्र झा के निर्देश पर जीरादेई, असांव, आंदर और हुसैनगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच डकैतों की घेराबंदी कर दी. जिसके बाद भाग रहे टेवन डकैतों को पुलिस ने घर दबोचा. गिरफ्तार डकैतों में गणेश साह पिता स्व रंगीलाल साह, ललन भगत पिता स्व रामवचन भगत और पवन कुमार कुशवाहा पिता ललन कुशवाहा बताये जा रहें हैं, जो तीनों चंदौली गंगौली गांव के निवासी बताये जा रहे हैं.
वहीं सभी घायल व्यक्तियों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलो में मुनीब गुप्ता उम्र 70 वर्ष, मिथिलेश गुप्ता 27 वर्ष, सूर्यलाल गुप्ता 20 वर्ष व शैलेन्द्र गुप्ता 22 वर्ष बताये जा रहे हैं. फिलवक्त, पुलिस गिरफ्तार डकैतों से पूछताछ में जुटी है.
Comments are closed.