सीवान : साइबर अपराधियों ने महिला के खाते से उड़ाएं 25 हजार 600 रुपये
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज स्थित एक महिला के बैंक के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा 25 हज़ार छः सौ रूपये की हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव निवासी कुवर चौधरी के पत्नी सुशीला देवी हैं.
बताया जाता है कि महिला का महाराजगंज स्थित पंजाब नेशनल बैक के खाते से उचक्कों ने साइबर क्राइम के तहत उनके मोबाइल पर फोन कर महिला के खाते से 25 हजार छः सौ की ऑनलाइन शापिंग कर धोखाधड़ी कर लिया है. इस संबंध में सुशीला देवी ने थाने में आवेदन देकर साइबर क्राईम के तहत उच्चको के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने अपने दिए गए आवेदन में कहा है कि मेरे मोबाइल पर पैसा आने का जैसे ही मैसेज आया तो खोल कर देख ही रही थी कि इस बीच मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात नम्बर से फोन आया कि आपको इनाम मिला है. इनाम की राशि पाने के लिए आपके मोबाइल पर चार अंक का ओटीपी गया है जिसे बताने के बाद इनाम की राशि आपके खाते में चली जायेगी. उन्होंने कहा कि जैसे ही मैने मोबाइल पर आए हुए ओटीपी बताया कि थोड़ी देर बाद मेरे खाते में रखे पैसे का ऑनलाइन शापिंग का मेसेज आया तथा मेरे खाते में रखें रुपये कट गये.
वहीं थानाध्यक्ष मनीष कुमार साहा ने बताया कि इस संबंध में दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने ऐसे मामले से आम जनता से अपील करते हुए कहा कि बैंक खाते में इस तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचे तथा अपने खाते का ओटीपी या एटीम का पीन किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन पर नहीं दें, अन्यथा आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं.
Comments are closed.