Abhi Bharat

सीवान : सरेशाम अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, पटना रेफर

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में अपराधियों के हौसले दिन प्रति दिन बुलन्द होते जा रहे हैं. गुरुवार की शाम अपराधियों ने अपने बुलंद हौसले का परिचय देते हुए खुलेआम एक स्वर्ण व्यवसायी पर गोलियां बरसाते हुए उसे जख्मी कर डाला. घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के चाँदपाली रॉड स्थित मुइया अकोल्ही नहर के समीप घटी.

बताया जाता है कि रुईया बंगरा गांव निवासी शिवजी शर्मा के पुत्र पवन शर्मा गुरुवार की शाम विजयीपुर स्थित अपनी आभूषण दुकान को बंद कर घर जा रहे थे. इसी दौरान अकोल्ही नहर के समीप पहले से घात लगाए तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दिया और फरार हो गए.

वहीं घटना के बाद से स्थानीय लोगों द्वारा घायल पवन शर्मा को सीवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

उधर घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन और अपराधियों की तलाश में जुट गई है. जीरादेई थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला लूट का लग रहा है लेकिन घायल का बयान अभी नहीं लिया जा सका है जिससे स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही अपराधियों को पकड़ जेल में डाल देगें.

You might also like

Comments are closed.