Abhi Bharat

सीवान : पचरुखी चीनी मिल कैम्पस से अपराध की योजना बनाते सात अपराधी गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में पुलिस ने अपराध की योजना बनाते सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. घटना पचरुखी थाना क्षेत्र के बंद चीनी मिल कैम्पस की है. जहाँ बैठ कर सातो अपराधी किसी बड़ी क्राइम की योजना बना रहे थे. पुलिस ने उनके पास से दो कट्टा, दो जिंदा गोली, नौ मोबाइल फोन, तीन मोटर साइकिल व अन्य सामान बरामद किया है.

मंगलवार को एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेसवार्त्ता कर इसकी जानकारी दी. एएसपी ने बताया कि मोबाइल पर किसी ने कॉल करके बताया कि कुछ अपराधी किस्म के लोग पचरूखी चीनी मिल परिसर में बैठ बड़ी क्राइम की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया. जिसमें सराय ओपी प्रभारी राकेश कुमार शर्मा, पचरूखी थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह सहित अन्य बल को शामिल कर छापेमारी की गई. जिसमे मौके से सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार किये गये अपराधियों में पचरूखी थाना क्षेत्र के सुपौली के प्रेम कुमार, पिंटू कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, मनीष कुमार महतो, गम्हरिया के सुमित कुमार यादव व गणेश कुमार और जामो थाना के अखिलेश कुमार सिंह शामिल हैं. इनके पास से दो कट्टा, दो जिंदा गोली, तीन बाइक, नौ मोबाइल, तीन अतिरिक्त सिम के साथ साथ एक लोहे का फाइटर बरामद किया गया है. एएसपी ने बताया कि अपराधी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए थे. इनके गिरोह का सरगना प्रेम कुमार है. पकड़े गए सभी अपराधियों ने पूर्व में भी कई लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है.

You might also like

Comments are closed.