Abhi Bharat

सीवान : भाकपा माले ने प्रतिवाद मार्च निकाल किया प्रदर्शन

राहुल कुमार सोनी

सीवान में शुक्रवार को भाकपा माले ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को रघुनाथपुर में अपमानित किए जाने के खिलाफ विधायक सत्यदेव राम के नेतृत्व में एक प्रतिवाद मार्च निकाला और जेपी चौक पर सभा किया.

सभा को संबोधित करते हुए विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि आज देश में सांप्रदायिक फासीवाद सरकार है. जो हर तरह के विरोध को खत्म कर, देश संविधान को खत्म कर मनुवादी संविधान लागू करना चाहती है. जिसकी अभिव्यक्ति है रघुनाथपुर की घटना. इससे पहले भी इस तरह बहुत सारी घटनाएं देश में हो चुकी हैं. एसी-एसटी कानून को कमजोर करने, आरक्षण खत्म करने का मतलब है लोकतंत्र और संविधान के खत्म करना. देश में पत्रकार, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हो रही है. जिग्नेश मेवानी चंद्रशेखर रावण जैसे दलित नेताओं पर फर्जी फर्जी मुकदमे लादे जा रहे हैं. दलित गरीबों की सुरक्षा सम्मान और अधिकार देश की बड़ी-बड़ी बातें नीतीश और मोदी जी करते हैं लेकिन जो कुछ हुआ वह काफी है. सरकारी दावे की पोल खुल गई आज जरूरत है भाजपा को भगाने की और भगत सिंह अंबेडकर के सपनों का भारत बनाओ. इसलिए भाजपा भगाओ लोकतंत्र बचाओ रैली 27 सितंबर 2018 को गांधी मैदान पटना में भाकपा माले करेगी. लाखों लोग पहुंचेंगे, बताएंगे कि देश को भाजपा करणी सेना नही, छात्र नौजवान गरीबों और किसानों की है. इस देश की संविधान लोकतंत्र की रक्षा हम हर कीमत पर करेंगे 8 सितंबर को डीएम के यहां इस सवाल के सवाल का महाधरना होगा.

सभा को जिला पार्षद देवेन्द्र यादव, उपेन्द्र साह, आईसा नेता जयशंकर पंडित, विकास यादव ने संयुक्त रूप से अपने संबोधन में कहा कि छात्र युवाओं के साथ सौतेला व्यवहार और दलित दलितों को स्वाभिमान की रक्षा नहीं करने वाली भाजपा अब चंद दिनों की मेहमान हैं. हर संविधान विरोधी देश यह देश भगत सिंह और चंद्रशेखर का है. उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हर संविधान विरोधी देशद्रोहियों के साथ मुकाबला किया जाएगा. छात्र नौजवान अपनी कुर्बानी के बल पर ऐसी ताकत को मटियामेट करेंगे. सभा को देवीन्द्र राम सोहिला गुप्ता ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता जिला सचिव सुजीत कुशवाहा ने किया.

इस मौके पर बृजेश राम, उमा राम, गौतम पांडेय, हँसनाथ राम, शौकत अली, राम रमेश प्रसाद व हसरत हुसैन के अलावा सैकड़ों माले कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.