Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा ने दिया धरना-प्रदर्शन

शाहिल कुमार

https://youtu.be/H67B6AxlPdQ

सीवान के महाराजगंज में शुक्रवार को देश व राज्य में भ्रष्टाचार और अनियमितता से नराज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अनुमंडल कार्यालय परिसर के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया.

बता दें कि भाकपा नेता जनार्दन राम की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन से पूर्व भाकपा कार्यकार्ताओं ने शहर में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाल अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुँचा. जहाँ पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकार्ताओ के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में आएँ लोगों ने धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीवान जिला सचिव मंडल के सदस्य अर्जुन यादव ने कहा कि केंद्र सरकार कारपोरेट घरानों की सरकार है. भारत की जनता ने पूरे विश्वास के साथ जो केन्द्र की मौजूदा सरकार को वोट दिया था लेकिन इस सरकार ने लोगों के साथ धोखा के अलावा कुछ नहीं दिया. आज बिहार में लोग बाढ़ व सुखाड़ की महामारी झेल रहें है और सरकार निंद में सोई हुई है. देश में आज महंगाई चरम पर है जबकि राज्य और केंद्र सरकार भ्रष्टाचार की गोद में डुबी हुईं हैं. उन्होंने जिले में दिन प्रतिदिन हो रहें हत्या, लूट, अपहरण व चोरी की बढ़ती वारदातों से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं तो वहीं एकतरफ लोगों में दहशत का माहौल कायम है लेकिन शासन व प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है. केंद्र के नये मोटर वाहन अधिनियम आज पुलिस प्रशासन का गुंडागर्दी का अधिनियम बना हुआ है. जनवितरण प्रणाली में सही तरीके से अनाज वितरण नहीं हो रहा हैं महिलाओं विधवाओं एवं बृद्धोंजनो को पेंशन नहीं मिल रहा है. किसान बाढ़ और सुखाड़ से परेशान हैं और सरकार उनसे कर्ज वसूल करने में लगी हैं.

वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाकपा कार्यकर्ता दयाशंकर द्विवेदी ने कहा कि महाराजगंज-मशरख रेलखंड पर चल रहे ट्रेन परिचालन से जहाँ रेलवे की राजस्व की क्षति हो रहीं है तो वहीं यहाँ की जनता हित में नहीं है. उन्होंने रेलवे से माँग करते हुए कहा की महाराजगंज स्टेशन से जो सिवान कोर्ट कचहरी जाने के लिए पूर्व के समय सारणी निर्धारित था उसी समय सारणी पर ट्रेन चलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि महाराजगंज में करोड़ों रूपया खर्च कर अनुमंडल अस्पताल बना लेकिन संचालन आज भी अधूरा है.

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में श्रीभगवान चौबे, गणेश राम, दया शंकर द्विवेदी, श्रीराम प्रसाद, रविंद्र सिंह अधिवक्ता, रामायण सिंह, फुल मोहम्मद अंसारी, गणेश प्रसाद, जोगिंदर सिंह व दिलीप कुमार आदि लोग शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.