सीवान : आपराधिक घटनाओं में वृद्धि के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में हुसैनगंज प्रखंड के बघौनी पैक्स अध्यक्ष पर जानलेवा हमला के खिलाफ गुरुवार को भाकपा माले ने जन प्रतिवाद मार्च निकाल प्रदर्शन किया. वहीं जेपी चौक पर एक सभा भी किया.
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य और सीवान जिला सचिव नईमुद्दीन अंसारी ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष व माले नेता शफी अहमद पर तीसरी बार हमला हुआ है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सीवान सहित पूरे बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. नौतन सिमरिया पैक्स अध्यक्ष पर गोली चली और गुठनी के जतौर में स्कूल संचालक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. ये सभी घटनाएं अपने आप में इस बात की गवाह है कि सुशासन की आड़ में अपराध फल-फूल रहा है. जनता की जान माल इज्जत मर्यादा की कोई सुरक्षा नहीं है. जन प्रतिवाद से ही इसका मुकाबला किया जा सकता है.
वहीं सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि देश में भाजपा और बिहार में अघोषित भाजपा की सरकार है. देश में भाजपा उपचुनाव में हारी है इसलिए 2019 का लोकसभा चुनाव सामान्य माहौल में नहीं होगा. उसी के तहत राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं. जब जनप्रतिनिधि पर हमला होता है प्रशासन हरकत में नहीं आता है तो आम लोगों का क्या होगा ? इस फासीवादी दौर में हर काम अपने संघर्षों पर ही संभव है. हर तबके का देश और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आना होगा.
सभा को किसान नेता जयराम यादव ने भी संबोधित किया. इस मौके पर रमेश प्रसाद. ऐपवा नेता विकास यादव, शफी अहमद, उमाशंकर राम, पिंटू कुमार, सुरेंद्र यादव, गौतम पांडेय, उमेश प्रसाद, प्रदीप कुशवाहा व जिला पार्षद शीतल पासवान आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.