सीवान : बाबरी मस्जिद विध्वंस की 27वीं वर्षी पर भाकपा माले ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मार्च

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शुक्रवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस (शहादत दिवस) के 27वीं वर्षी पर भाकपा माले और इंसाफ मंच द्वारा संयुक्त रूप से लोकतंत्र बचाओ मार्च निकाला गया और जेपी चौक पर एक सभा किया गया.
सभा के संबोधित करते हुए विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि 27 साल बाद भी बाबरी मस्जिद तोड़ने वाले दोषियों को सजा नहीं मिली, जब पक्षपात पूर्ण हो रही सही भूमि विवाद का फैसला आ गया, तो बाबरी मस्जिद विध्वंस के दोषियों को भी सजा अवश्य मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दोषी आज सांसद बन देश की संसद में बैठकर, देश के लिए बनने वाले कानून में अपन योगदान कर रहे हैं. जिसमें साक्षी महाराज और प्रज्ञा ठाकुर शामिल हैं,जो खुद कह रहे हैं कि हमने बाबरी मस्जिद तोड़ा है, तो फिर देश का कानून क्यों सोया है. उन्हें सजा दे और उनकी संसद सदस्यता बर्खास्त करे, नही तो देश के आम जनता का भरोसा कानून से उठता जा रहा है.
वहीं भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य सीवान जिला सचिव नईमुद्दीन अंसारी ने कहा कि जिस गंगा-जमुनी संस्कृति और संविधान के साथ आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ देशवासि एक साथ मिलजुल कर रहेते थे. आज के माहौल में संविधान और लोकतंत्र पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. बाबरी मस्जिद भूमि विवाद के फैसले में कोई न्यायधीश अपना हस्ताक्षर तक नही किया. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट माना है कि बाबरी मस्जिद तोड़ना कानून की अनदेखी और अपराध का काम है, तो फिर दोषीयों को सजा क्यों नहीं ? एनआरसी हो या नागरिक संशोधन बिल मोदी सरकार का समाज में जाति के नाम पर साम्प्रदायिक राजनीति करना है. सभी इंसान पसंद देश से प्रेम करने वाले सबका कर्तव्य बनाता है कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट हो और प्रतिरोध करें.
सभा को इनौस के योगेन्द्र यादव, जयनाथ यादव, इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष इसरार अहमद, साहिद अंसारी, मोहम्मद इसहाक व विकास यादव ने भी संबोधित किया. इस मौके पर गुड्डू मिश्रा, युगल किशोर ठाकुर, गौतम पाण्डे, प्रदीप कुशवाहा व रामाशंकर चौरसिया आदि मौजूद थे.
Comments are closed.