सीवान : दरौंदा पुलिस की ज्यादती के विरोध में भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के दरौंदा में रविवार को दरौंदा थाना प्रभारी के गुंडागर्दी और जबरन गरीबों की जमीन पर कब्जा करने के खिलाफ भाकपा माले द्वारा प्रतिवाद मार्च निकाल प्रदर्शन किया गया.
प्रतिवाद मार्च को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य जिला पार्षद सोहिला गुप्ता ने कहा कि एक तरफ बिहार में न्याय की बात की जा रही है. डीजीपी बयान देते हैं कि किसी संपत्ति विवाद में कोई हताहत होता है तो थाना प्रभारी नपेंगे. लेकिन, इस बात का दरौंदा थाना प्रभारी पर कोई असर नहीं है, थाना प्रभारी द्वारा पैसा लेकर सामंतों के पक्ष में धारा 144 के बाद भी जबरन काम कराया जा रहा है, यह कैसा न्याय है. उन्होंने कहा कि जब थाना ही सामंतों के पक्ष में काम करने लगेगी तो जनता किसके पास न्याय के लिए जाएगी. इसलिए हम सीवान एसपी से मांग करते हैं कि दरौंदा थाना प्रभारी पर तुरंत कार्रवाई की जाए. दरौंदा प्रभारी द्वारा माले नेता पर रंगदारी मांगने का फर्जी मुकदमा किया गया है, उसको तत्काल वापस लिया जाए. नहीं तो दरौंदा थाना का घेराव किया जाएगा.
वहीं माले नेता जयशंकर पंडित ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जमीन महेंद्र कलवार के नाम से थी जिसे टुनटुन कलवार ने 2018 में अपने मां के नाम से रजिस्ट्री करवाई, जिसका रसीद भी कट रहा है. लेकिन यहां के सामंत देवनाथ राय, आशुतोष राय, गुड्डू सिंह, चांद परसा द्वारा जबरन तमाम अपराधियों को इकट्ठा करके जमीन कब्जा कर रहे हैं. वहीं टुनटुन प्रसाद ने विरोध किया तो टुनटुन सहित चार लोगों पर पुलिस ने उल्टे ही रंगदारी का मामला दर्ज कर दिया.
प्रतिवाद मार्च में प्रखंड सचिव उपेंद्र प्रसाद, राघव प्रसाद, दिनेश राम, जगलाल यादव, सिंहासन महतो, सुरेंद्र प्रसाद, विनोद शर्मा, रमेश शर्मा, विंध्यवासिनी सिंह, विद्यावती देवी, सोनामति देवी, यशोदा कुंवर, सोहिला देवी, अच्छेलाल राम, मनोज यादव, श्रीभगवान पासवान, संतोष राम, सगीर अहमद व चंद्रदेव यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.