सीवान : पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू हुई मतगणना, 1729 से कविता सिंह आगे
अभिषेक श्रीवास्तव
लोक सभा निर्वाचन 2019 की गुरुवार को देश भर में हो रही मतगणना के दौरान सीवान में मतगणना अपने नियत समय से बढ़कर काफी विलंब से शुरू हुई.
बता दे कि मतगणना का काम सुबह के 8:00 बजे से ही शुरू हो जाना था लेकिन विलंब होने कारण यहां 9:00 बजे से मतगणना शुरू हुई. जिस में सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जा रही है. जिसमे कविता सिंह को कुल 3084 मत, हेना शहाब को 1305 और बाल्मीकि प्रसाद गुप्नत को 50 मत मील हैं. गिनती शुरू होने के बाद मीडिया सेंटर पर पहुंची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह समाहर्ता रंजीता ने बताया कि वोटों की गिनती थोड़ा विलंब से शुरू हुई है और अभी पोस्टल बैलट की गिनती की जा रही है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ईवीएम की टेबल बार गिनती शुरू होगी.
गौरतलब है कि सीवान के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बज्रगृह बनाया गया है. जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती का काम हो रहा है. मतगणना में हुई देरी से देर शाम तक मतों की गिनती पूरी होने के आसार जताए जा रहे हैं.
Comments are closed.