सीवान : डीएलएड की संपर्क कक्षाएं जारी, जमा हुआ असाइनमेंट
चमन श्रीवास्तव
सीवान में एनआईओएस की ओर से डीएलएड कोर्स के लिए डायट समेत जिलेभर में संपर्क कक्षाएं छठे दिन भी सुचारु रुप से संचालित की गई . डायट के वरीय व्याख्याता हृदयानंद सिंह व व्याख्याता पप्पू कुमार के द्वारा डीएलएड का विषय कोड 501, 502 व 503 का असाइनमेंट रविवार को जमा किया गया. वहीं वंचित प्रशिक्षणार्थियों को संबद्धित केंद्र के समन्वयक या कार्यक्रम संचालक को अगले संपर्क कक्षा में जमा करने को निर्देशित किया गया.
बता दें कि प्रशिक्षणार्थियों को पूर्व की कक्षा में A 4 साइज़ की कॉपी में कोर्स 501, 502 व 503 का असाइनमेंट लिखकर अलग-अलग स्टिक कवर में लगाकर लाने को निर्देश दिया गया था. वैसे फिलहाल संसाधन विकास मंत्रालय विभाग द्वारा असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है.
व्याख्याता अरविंद कुमार सिंह ने बताया गया कि संबंधित सेंटर पर प्रत्येक अभ्यर्थी को 15 दिनों तक संचालित होने वाली संपर्क कक्षाओं में 06 कक्षाएं संपन्न हो चुकी है व शेष नौ कक्षाएं संचालित होना बाकी हैं. जिसमें कुल 12 कक्षाओं में उपस्थित होना अनिवार्य है. बतौर क्लास 25 मार्च तक संचालित की जाएगी. प्रशिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि पहले सेमेस्टर में सब्जेक्ट कोड 501, 502 और 503 की पढ़ाई जारी है और इसी की परीक्षा भी ली जायेगी.
वहीं प्रशिक्षक सुकेश पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक शनिवार व रविवार को संपर्क कक्षाएं संचालित हो रही है. जहां 200 शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था हैं. मौके पर व्याख्याता सिद्धार्थ कुमार, श्रीकांत यादव, रूपाली अहीर मौजूद रहें.
Comments are closed.