सीवान : कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
राहुल कुमार सिंह
सीवान में शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉक्टर विधु शेखर पांडेय की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चुनार गेस्ट हाउस में बंद करने और पीड़ित परिवार से नहीं मिलने देने के विरोध में जेपी चौक पर भाजपा सरकार के तानाशाही रवैए के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की संवेदनहीनता के विरोध नारे लगाए.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि अगर मोदी सरकार ने वहां की आम जनता की सूचना एवं गुहार को संज्ञान में लिया होता तो इस प्रकार की घटना नहीं होती. उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान को सरकार का संरक्षण प्राप्त था और प्रशासन के इशारे पर सब कुछ हुआ. आज कांग्रेस नेता एवं पार्टी की आवाज दबाने का प्रयास योगी सरकार केंद्र के इशारे पर कर रही है. पूरे देश की जनता आज मोदी योगी सरकार की निंदा करती है.
मौके पर शिवधारी दुबे, मनीर आलम, गोपाल प्रसाद, नवल प्रसाद, इमाम जाफर, मोहम्मद इरफान, गणेश राम, आलोक दुबे, आदित्य पाठक, हाजी नुरुल होदा, सरोज कुमार भारती, रामाकांत सिंह, युगल उपाध्याय, कमलेश कुमार बच्चू, विनय चंद्र श्रीवास्तव, रिजवान अहमद, हाफिज जुबेर, जब्बार हुसैन, ओम प्रकाश मिश्र, शशी भूषण तिवारी, जंग बहादुर राम, केदार शर्मा डॉक्टर एवं अंबिका लाल सत्संगी आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.