सीवान : सार्वजनिक स्थानों पर पान, सिगरेट व गुटखा बिक्री और सेवन के विरुद्ध सदर और महाराजगंज अनुमंडल में सघन छापेमारी
अभिषेक श्रीवास्तव / शाहिल कुमार
सीवान में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को सदर और महाराजगंज अनुमंडल में सार्वजनिक स्थलों पर पान और तंबाकू उत्पादों की खरीद बिक्री और सेवन पर रोक लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें कई लोगों पर सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करने और दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से पान, सिगरेट और गुटखा के दुकानदारों और शौकीनों के बीच हड़कम्प मच गई है.
बता दें कि सदर बीडीओ और मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने एक टोली बनाकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के 30 पान, गुटखा और सिगरेट दुकानो पर पहुंच छपेमारी किया. वहीं सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट पीते एक व्यक्ति को भी पकड़ा और उससे भी जुर्माना वसूला. पहले दिन चली इस कार्रवाई में बीडीओ और थानाध्यक्ष दोनों ने मिलकर 6 हजार का जुर्माना वसूल किया. वहीं, सदर बीडीओ रामेंद्र कुमार ने बताया कि बेचने वाले और खरीदने वाले दोनों पर ये कार्रवाई हो रही है.
उधर, महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में शनिवार को सर्वाजनिक स्थानों पर तम्बाकू बिक्री कर रहें दुकानदारों पर राज्य व्यापक प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत छापेमारी अभियान चला. तम्बाकू नियंत्रण को लेकर चलें इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर साह व एसआई संजय सिंह ने किया. शहर के सभी मुहल्ले के सर्वाजनिक स्थानों पर तम्बाकू, गुटखा व सिगरेट बेच रहें दुकानदारों पर छापेमारी की गई. जिसमें मुख्य रूप से हास्पिटल व पठन पाठन चल रहें शैक्षणिक संस्थानों के इर्द गिर्द पैन, गुटखा, सिगरेट व तम्बाकू के दुकान व गुमटियों के दुकानदारों के साथ साथ तम्बाकू सेवन कर धुआँ उड़ा रहें ग्राहकों पर प्रशासन ने कार्रवाई की। जिसमें शहर के आठ दुकानदारों के साथ तम्बाकू सेवन कर रहें ग्राहकों से कुल दो हजार रूपये का जुर्माना वसुला गया तथा भविष्य में सर्वाजनिक स्थानों पर तम्बाकू बेचने व ग्राहकों को सेवन नहीं करने की हिदायत दी गई.
बताते चलें कि राज्य सरकार के मुख्य सचिव के द्वारा निर्देशित किया गया है कि राज्य के हर जिले व अनुमंडल के शहरी क्षेत्र में तम्बाकू नियंत्रण को लेकर सर्वाजनिक स्थानों पर पैन, गुटखा व सिगरेट बेचना और सेवन करने की मनाही है.
Comments are closed.