Abhi Bharat

सीवान : नक्सलवाड़ी दिवस पर भाकपा माले ने पीएम नरेंद्र मोदी का फूंका पुतला

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में शुक्रवार को भाकपा माले ने नक्सलवाड़ी दिवस पर आसमान छूती महंगाई और पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ मार्च निकाल जमकर प्रदर्शन किया और जेपी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया.

इस अवसर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि नक्सलवाड़ी किसानों की मुक्ति का संघर्ष था. इसे पुलिस दमन और सत्ता के सफेदपोशों ने बदनाम किया. आजादी के इतने वर्ष बाद ही देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. देश में आम आदमी बेहाल है वही बड़े कॉर्पोरेट अडानी-अंबानी मालामाल हो रहे हैं. आज देश में आरएसएस और भाजपा मिलकर सांप्रदायिकता का जहर घोल रहे हैं. भाजपा हिंदुस्तान भरसेज चीन, पाकिस्तान की बातें ज्यादा और शिक्षा स्वास्थ्य की बातें कम करती है. योगी और मोदी की सरकार मिलकर देश के धरोहर लाल किला को विश्व हिंदू परिषद अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे विष्णु हरि डालमिया ग्रुप को सलाना पांच करोड़ में दे दिया. डालमिया अब 10 की जगह 75 रुपये का टिकट लगा रहा है. देश की धरोहर की रक्षा नहीं करने वाले देश प्रेमी नहीं हो सकते.

वहीं भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य जिला सचिव नईमुद्दीन अंसारी ने कहा कि देश को लोकतंत्र और आजादी की रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा. कर्नाटक गोवा मणिपुर में पक्षपात के राज्यपालों और सुप्रीम कोर्ट के जजों का प्रेस कॉन्फ्रेंस इस बात का उदाहरण है कि देश में आज सब कुछ ठीक नहीं है. आसमान छूती महंगाई रोज बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है. हिंदुस्तान की आजादी में लाखों वीर शहीदों ने अपना खून देकर अंग्रेजों का देश से भगाया था जिसे आज नरेंद्र मोदी सरकार गिरवी रख रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा, रोजगार आदि देने में सरकार फेल है. मोदी की सरकार जनविरोधी और निरंकुश सरकार है. किसानों और नौजवानों को मिलकर विरोध तेज करना होगा यही सही रास्ता होगा.

इस मौके पर रमेश प्रसाद, जयकरण महतो, गुड्डू मिश्रा, राजेश गुप्ता, विकास कुमार यादव व उमा राम आदि उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.