Abhi Bharat

सीवान : मानदेय भुगतान की मांग को लेकर स्वच्छताग्राहियों ने किया प्रदर्शन

ए एन भोलू

सीवान में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत नियुक्त स्वच्छताग्राहियों ने वी एम उच्च विद्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारी स्वच्छताग्राहियों का कहना था कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ज्ञापांक 104/सी दिनांक 08/11/2016 को ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के आदेश के आलोक में उनकी नियुक्ति की गई. जिसके तहत जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में खुले में शौच से मुक्त हेतु उन्हें लोगों को जागरुक करना था. स्वच्छताग्राहियों ने बताया कि वे दिनांक 01-09-2017 से अपने कार्य पर लग गये. लेकिन उन्हें अपने कार्य के लिए मिलने वाली दैनिक भत्ता जो 200 रुपये प्रति कार्य दिवस पर तय है, का भुगतान आज तक नहीं किया गया.

अपने बकाया मानदेय भुगतान की मांग करते हुए स्वच्छताग्राहियों ने जमकर नारेबाजी की एवं अपनी मांग का ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा. वहीं इस संबंध में उप विकास आयुक्त ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. उप विकास आयुक्त ने कहा कि मामले की पहले सत्यता जांच की जाएगी उसके बाद ही कोई कार्रवाई हो सकती है.

You might also like

Comments are closed.