सीवान : जमीन घेराबंदी को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प-रोड़ेबाजी, पुलिस-प्रशासन ने पहुंच स्थिति को किया नियंत्रित
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के बड़हरिया में मंगलवार को ईदगाह, कब्रिस्तान व बाजार की जमीन के विवाद में घेरा बंदी के लिए पीलर लगाए जाने के विरोध में दो पक्ष आपस मे भिड़ गए और देखते देखते पुुुरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव व रोड़ेबाजी की. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी लोगों पर जमकर लाठियां चटकाई.
बता दें कि मंगलवार को पीलर गाड़ने के दौरान दो पक्षो में पहले तूं-तूं, मैं-मैं हुआ और फिर उसके बाद जमकर पथराव हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बड़हरिया सीओ सह बीडीओ वकील सिंह व बड़हरिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिय अधिकारियो को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद प्रभारी डीएम विधु भूषण चौधरी, एसपी नवीन चंद्र झा, एएसपी कान्तेश मिश्रा, डीसीएलआर राम बाबू बैठा, भू-अर्जन अधिकारी संदीप कुमार, मुफस्सिल इंस्पेक्टर अनिरुद्ध प्रसाद सहित कई थानों के थानाध्यक्ष भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्रव मचा रहे लोगों पर लाठी चार्ज करते हुए जमकर लाठियां भांजी.
वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने दोनो पक्षों से लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं घटना स्थल पर विवादित जमीन पर लगाए जा रहे पीलर को जेसीबी की मदद से प्रशासन ने हटवा दिया. इस बीच खानपुर ईदगाह के पास मौजूद सरकारी जमीन सहित पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. घटना के बाद खानपुर, बड़हरिया, पुरानी बाजार व जामिया नगर में प्रभारी डीएम व एसपी ने एएसपी, डीसीएलआर व भू-अर्जन अधिकारी सहित तमाम थानों के प्रभारी सहित सुरक्षा बल के साथ फ्लैग मार्च किया और लोगो से शांतिपूर्वक प्रेम व भाईचारे के साथ रहने की अपील की. फिलवक्त स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है.
Comments are closed.