Abhi Bharat

सीवान : ऐतिहासिक स्थलों से रूबरू होंगे नौवापाली के बच्चें

चमन श्रीवास्तव

सीवान में मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत रविवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय नौवापाली के छात्र-छात्राएं शैक्षिक परिभ्रमण के लिए पटना रवाना हुए.

मौके पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो मोहिउद्दीन व बीआरपी रितेश कुमार ने संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि परिभ्रमण से बौद्धिक ज्ञान का विस्तार होता हैं तथा एक नई जीवन शैली के लिए उत्प्रेरित करती है. प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि कुल 41 छात्र-छात्राएं पटना के गोलघर, चिड़ियाँ घर, म्यूजियम, महावीर मंदिर, महात्मा गांधी सेतु, श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र एवं तारा मंडल आदि स्थानों का भ्रमण करेंगे. बीआरपी रितेश कुमार ने कहा कि सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों से जुडे़ स्थलों का भ्रमण हमारी समृद्धशाली विरासतों से परिचय कराती है.

बता दें कि छात्रों के शैक्षणिक परिभ्रमण दल को झंडी दिखाकर बीईईओ मो मोहिउद्दीन व बीआरपी रितेश कुमार ने रवाना किया. इस मौके पर बच्चों के मार्गदर्शन के लिए विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष नरेश सिंह, सचिव अनीता देवी, शिक्षक जयनाथ, विनोद, शिक्षिका मेघा, नीतू व शक्ति आदि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.