Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में छठ पूजा को लेकर नहीं हुई घाटों की मुकम्मल सफाई, लोगों में रोष

शाहिल कुमार

https://youtu.be/G0TUe3rB3pE

सीवान के महाराजगंज नगर पंचायत के द्वारा की जाने वाली लोक आस्था का महापर्व छठपर्व पर घाटो की सफाई व रंगाई अभियान खोखला साबित दिख रहा है.

महाराजगंज नगर स्थित शहरी क्षेत्रों के घाटों की स्थिती कमोबेश एक जैसी ही है. कई घाट पर अभी भी कुडा का अंबार लगा है तो कहीं घाटो की दोनों और कीचड़ से भरा हुआ है. कई घाटो की तालाब की पानी में किचड का एक मोटी परत से लबरेज है जिससे पानी प्रदूषित हो गया है तथा उसमें कीड़े पड़े हुए ऐसे में छठ व्रत करने वाली महिलाओं को पानी में अर्घ्य देने से किसी बिमारी फैलने की चिंता सता रही है. शहर के कॅपिया घाट सिहौता घाट राम जानकी मठ घाट हो या वो कलेक्टरी पोखरा का छठ घाट हो सभी पर अभी भी सफाई व रंगाई का कार्य अभी अधुरा है. नगर पंचायत के द्वारा सभी शहरी घाटो की सफाई व रगाई के लिए पांच पांच हजार रूपये दे कर वार्ड पार्षदों को जिम्मेदारी दी गई है.

वार्ड पार्षदों को दी गई जिम्मेदारी मिलने से स्थानीय लोगो को लोक आस्था के महापर्व छठ पर शहर के घाटो को चकाचक रहने की उम्मीद अब महफुज दिख रहा हैं. शहर के कई ऐसे घाट है. जिस पर 10 से 20 हजार रूपये से ज्यादा का खर्च है ऐसे मे नगर पंचायत के द्वारा दी गई पाँच हजार की सफाई अभियान पल्ला झाड अभियान दिखता नजर आ रहा है. नगर वासियो को नगर पंचायत की इस सफाई अभियान रवैये से लोगों में रोष है.

You might also like

Comments are closed.