Abhi Bharat

सीवान : लोक आस्था के महापर्व चैती छठ पूजा के व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में चैत्र नवरात्र के अवसर पर छोटकी छठी मईया यानी चैती छठ पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ धूम-धाम से मनायी जा रही है. शुक्रवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रतियों की छठ घाटों पर भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के प्रसिद्ध दाहा नदी पुलवा घाट से लेकर पंचमंदिरा, मालवीय नगर और गाँधी मैदान पोखरा घाटों पर हजारों की संख्या में छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.

बता दने कि लोक आस्था और सूर्य उपासना के इस महापर्व को कार्तिक माह के छत व्रत की ही भाँती मनाया जाता है. इसमें भी छठ व्रती चार दिनों का निर्जला उपवास कर मां दुर्गा के छठवें रूप यानी खष्टी देवी की पूजा करते हैं. लोग कार्तिक माह के छठ पर्व को बड़ी छठी मईया और चैत्र माह के इस छठ पर्व को छोटकी छठी मईया मानकर व्रत करते हैं. इसका फल भी कार्तिक माह के छठ व्रत के समान हीं माना जाता है.

हालाकि इसे कार्तिक छठ व्रत से भी अधिक कठिन माना जाता है. क्योंकि कार्तिक छत पूजा के समय जहाँ ठंडी का मौसम रहता है. वहीं चैती छत के समय जोरो की गर्मी पड़ती है. ऐसे में निर्जला रहकर व्रत करने वाले वर्तियों के लिए यह पर्व उनकी आस्था और श्रद्धा की एक कठिन परीक्षा के समान होती है. शनिवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस व्रत का समापन हो जाएगा.

 

You might also like

Comments are closed.