सीवान : धूमधाम से निकला चेहल्लुम का जुलूस, मिसाइलों और आर्मी की झांकियां बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र
राहुल कुमार सोनी
https://youtu.be/JC0Bn5j9kWI
सीवान में मोहर्रम के 40वें दिन बाद मनाया जाने वाला चेहल्लुम का पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शहर में आकर्षक झांकियों के साथ चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया.
बता दें कि मंगलवार को चेहल्लुम के जुलूस में शहर में गाजे-बाजे और हाथी-घोड़ों के साथ-साथ आकाश, इंडियन, पृथ्वी सहित कई भारतीय प्रक्षेपास्त्रों और आर्मी की झांकियां निकाली गयी. जो कि लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं.
वहीं इस अवसर पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतेजाम किये गए. शहर भर में जगह जगह पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. जबकि बड़ी मस्जिद के पास बने कैम्प में सदर एसडीओ और एएसपी सहित प्रशासन और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें. उधर, डीएम सुश्री रंजना के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा शहर में साफ सफाई की गई थी.
Comments are closed.