बेगूसराय : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सिमरिया धाम में की पूजा अर्चना, कल्पवास मेला को लेकर डीएम-एसपी ने सिमरिया घाट का किया निरीक्षण
नूर आलम
बेगूसराय के तिलरथ स्थित सिमरिया धाम पर शनिवार को केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूजा अर्चना की. वहीं कल्पवास मेला को लेकर डीएम-एसपी ने सिमरिया घाट का निरीक्षण भी किया.
बता दें कि कल्पवास मेला की तैयारी को लेकर सिमरिया गंगा घाट तट पर शनिवार को डीएम राहुल कुमार एवं एसपी अवकाश कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पूरे मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया. पदाधिकारीद्वय ने निरीक्षण के क्रम में मेला से संबंधित सारी आवश्यक जानकारी लेते हुए साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, खतरनाक घाटों को चिन्हित कर उसके ऊपर लाल कपड़ा बांधकर बेरिकेटिंग करने, घाटों व मेला क्षेत्र का समतलीकरण, स्थायी और अस्थायी शौचालय का निर्माण तथा सफाई, स्नान घाटों पर एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की तैनाती, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने मेला क्षेत्र में लगे अस्पताल शिविर का भी निरीक्षण किया। वहीं एसपी अवकाश कुमार ने कहा मेला को लेकर शांति और सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की जायेगी.
वहीं सिमरिया धाम स्थित सिद्ध पीठ सर्वमंगला धाम पहुँच केन्द्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने माता का दर्शन कर पुष्प व श्रधा निवेदित किया. मौके स्वामी चिदानंद जी महाराज, रविंद्र ब्रह्मचारी, विश्वेश्वर आनंद, सुनील आनंद, सुलभ आनंद, आचार्य पंडित नारायण झा, रमेश झा, दिनेश झा, शिवम सिंह, केशव कुमार, सुरेश झा, गोपाल झा, नीलमणि, राम, लक्ष्मण, श्याम, सुलभ सिंह, सुशील चौधरी, नवीन सिंह, दिनेश सिंह सुधीर चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
Comments are closed.