Abhi Bharat

सीवान : आशा मसाला उद्योग और आशा न्यूज़ ने धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा पूजा, सुता फैक्ट्री कैंपस में हुआ आयोजन

राहुल कुमार

सीवान में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आशा मसाला उद्योग के चेयरमैन, आशा न्यूज़ के प्रधान संपादक और कशिश न्यूज़ के जिला ब्यूरो चीफ निरंजन कुमार द्वारा श्रीनगर भादा स्थित सुता फैक्ट्री और मसाला फैक्ट्री दोनो जगहों पर धूमधाम के साथ विश्वकर्मा पूजनोत्सव के अयोजन किया गया.

इस अवसर पर निरंजन कुमार द्वारा श्री विश्वकर्मा महाराज की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत संकल्प के साथ पूजा अर्चना की गई. वहीं श्रद्धालुओं के साथ साथ आम लोगोंतक बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

बता दें कि हर साल विश्व के आदि शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा पूनोत्सव 17 सितंबर को मनाया गया है. कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ने ही देवताओं के लिए अस्त्रों, शस्त्रों, भवनों और मंदिरों का निर्माण किया था. उन्होंने सृष्टि की रचना में भगवान ब्रह्मा की सहायता की थी. जिसके बाद उन्हें दुनिया का पहला शिल्पकार माना जाता है. शिल्पकार खासकर इंजीनियरिंग काम में लगे लोग उन्हें अपना आराध्य मनाते हैं और उनकी पूजा करते हैं.

वही इस मौके पर सहकारी सुता मिल कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रिंस उपाध्याय, सचिव लाल मोहम्मद, राजेश्वर प्रसाद, आशा देवी, शिव शंकर यादव और आलमगीर खां, सहित दर्जनों वर्कर उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.