Abhi Bharat

सीवान : जदयू विधायक रमेश सिंह कुशवाहा के ठीकेदार भाई के घर सीबीआई का छापा

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/PTFmKs6vDII

सीवान के मैरवा में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब जीरादेई के जदयू विधायक रमेश सिंह कुशवाहा के ठीकेदार भाई वीरेंद्र कुशवाहा के स्टेशन रोड स्थित आवास पर सीबीआई ने रेड डाली.

स्थानीय मैरवा पुलिस के साथ विधायक के भाई के घर पहुंची सीबीआई की टीम ने करीब चार घंटे तक उनके घर को पूरी तरह से खंगाला और घरवालों से गहन पूछताछ भी की. इस दौरान सीबीआई की टीम ने घर से किसी को बाहर निकलने तक की इजाजत नहीं दी. वहीं मौके पर विधायक के भाई वीरेंद्र कुशवाहा मौजूद नहीं रहें. छापेमारी के बाद सीबीआई ने एक बड़े लाल कपड़े में कई जरूरी कागजात और दस्तावेजों को बांधकर अपने साथ ले गई.

सूत्रों की मानें तो विधायक रमेश सिंह कुशवाहा के भाई वीरेंद्र कुशवाहा पथ निर्माण विभाग और रेलवे के एक बड़े ठेकेदार हैं. पिछले दिनों पटना में पथ निर्माण विभाग के टेंडर में हुई एक रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई जांच पड़ताल कर रही है. जिसमें एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद मामले में वीरेंद्र कुशवाहा का भी नाम आया है. जिसके बाद सीबीआई की टीम इंस्पेक्टर कुमार अभिनव और अमित कुमार के नेतृत्व में पिछले दो दिनों से सीवान में डेरा डाले हुई थी. गुरुवार को टीम अचानक उनके आवास और करछुई गांव स्थित उनके आदर्श कंस्ट्रक्शन पर गहन छापेमारी की. हालांकि इस दौरान सीबीआई की टीम और मैरवा पुलिस ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

बता दें कि वीरेंद्र कुशवाहा और विधायक रमेश सिंह कुशवाहा दोनों अलग-अलग रहते हैं. लेकिन, रमेश सिंह कुशवाहा के चुनाव लड़ने के दौरान सारा मैनेजमेंट का काम उनके भाई वीरेंद्र कुशवाहा ने ही संभाला था और ऐसा माना जाता है कि वीरेंद्र कुशवाहा की मेहनत की बदौलत ही रमेश सिंह कुशवाहा ने विधायकी की सीट हासिल की है. गौरतलब है कि रमेश सिंह कुशवाहा के ऊपर भी हत्या का एक मामला दर्ज है. चुनाव जितने के बाद वे काफी दिनों तक फरार रहें और बाद में जेल जाने पर उन्हें जमानत मिली. फिलवक्त, विधायक रमेश सिंह कुशवाहा भी जिले से बाहर बताए जा रहे हैं.

You might also like

Comments are closed.