सीवान : चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने गए आवेदक को पुलिस कर्मियों ने रूम में बंद कर पीटा

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान शहर के पुलिस लाइन में चरित्र प्रमाण पत्र वितरण में मिल रही व्यापक धांधली की खबर के बीच मंगलवार को आवेदकों के साथ मारपीट किये जाने की भी घटना घटी. जिसको लेकर अभ्यार्थियों में काफी रोष है.
बता दें कि सीवान में चरित्र प्रमाण पत्र और पासपोर्ट के पुलिस वेरिफिकेशन के लिए पुलिस लाइन में व्यवस्था की गई है. जहां रोजाना कड़ी धूप में अभ्यार्थियों और आवेदकों की लंबी लाइन लग रही है. वहीं दूसरी तरफ दलालों के माध्यम से पीछे वाली खिड़की से दलाल दो सौ से तीन सौ रुपए देने पर पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट आसानी से उपलब्ध करा दी जा रही है. मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रेमहाता और चकिया निवासी युवक मो फैयाज ने बताया कि वह अपना चरित्र प्रमाण पत्र के लिए पिछले एक माह से आवेदन देकर पुलिस लाइन कार्यालय का चक्कर लगा रहा है. लेकिन रोजाना घण्टो धूप में लाइन में खड़े होने के बाद उसे अगली तिथि देकर घर भेज दिया जा रहा था. जबकि उसके वीजा की तिथि फेल करने वाली है.
मंगलवार को जब वह पुलिस लाइन में जाकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से अपने वीजा के फेल होने का हवाला देकर चरित्र प्रमाण पत्र जल्दी बनाने की गुजारिश की तो उसकी गुजारिश से वहां के सिपाही नाराज हो गए. बकौल फैयाज अहमद संतोष यादव नामक एक पुलिस कर्मी ने उसे कार्यालय के अंदर ले जाकर अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई की. पीटने के बाद बाहर आये फैयाज अहमद ने इसकी शिकायत एसपी से करनी चाही तो समाहरणालय में उसे एसपी के कार्यालय में नहीं जाने दिया गया. तब जाकर उसने मीडियाकर्मियों को अपनी हालात और पुलिस लाइन की स्थिति बताई.
Comments are closed.