सीवान : सीरिया में हो रहे कत्लेआम को लेकर मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने निकाली कैंडिल मार्च
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शनिवार की शाम सीरिया में हो रहे हिंसक घटनाओं और कत्लेआम को लेकर मुस्लिम समुदाय के युवकों ने विशाल कैंडिल मार्च निकाल मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया और पूरी दुनिया से इस खौफनाक और हिंसात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की.
बता दें कि शहर के पुरानी किला मैदान से इकट्ठे होकर मुस्लिम युवाओं ने विशाल कैंडिल मार्च निकाला और जेपी चौक पर पहुँच सीरिया में कत्लेआम के शिकार हुए मृत्तकों के प्रति श्रंद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर युवाओं ने कहा कि सीरिया में इस प्रकार की खौफनाक और अमानवीय कार्रवाई हो रही है तो पूरी दुनिया चुप क्यों हैं. बच्चे-बूढ़े और महिलाओं की हत्या की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर दुनिया के बड़े बड़े मुल्को को आगे आना चाहिय. यूनाइटेड नेशन को पहल करनी चाहिये.
मौके पर इम्तेयाज खान, सलमान खान, मो शहजाद, मो अकबर, मो राजू सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम युवा मौजूद रहें. सभी ने हाथों में कैंडिल और तख्तियां लेकर जेपी की प्रतिमा के निकट सभा की.
Comments are closed.