Abhi Bharat

सीवान : शिक्षक अधिकार सम्मलेन में एकजुट होकर वेतनमान की लड़ाई लड़ने का आह्वान

चमन श्रीवास्तव 

सीवान में रविवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षक अधिकार सम्मलेन का आयोजन हुआ. स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित इस सम्मलेन में परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी व विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने शिरकत किया.

सम्मलेन में प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने शिक्षकों को एकजुट होकर वेतनमान की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया. साथ ही शिक्षकों को उनके अधिकार व सम्मान के बारे में अवगत कराया. उन्होंने सरकार को चौतरफा घेरने की बात बताई. उन्होंने कहा कि शिक्षक गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा देते हैं. सरकार समान काम समान वेतन के लिए उच्च न्यायालय पटना के आदेश का पालन करें अन्यथा न्यायिक प्रक्रिया के प्रति लोगों के मन में उपजेगा अविश्वास. यद्यपि सरकार समान काम का समान वेतन नहीं देती हैं तो होगा ऐतिहासिक आंदोलन. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य कि बात हैै कि बच्चों को किताब के बदले सरकार अंडा दे रही है. वहीं प्रमंडलीय महासचिव विनय कुमार तिवारी ने कहा ने कहा कि समान काम का समान वेतन प्रारंभिक शिक्षकों का मांग नहीं बल्कि हमलोगों का मौलिक अधिकार है. हमलोग 15 बर्षों से पूरे राज्य में लगभग 3.5 लाख नियोजित शिक्षकों के अधिकार के लिए लड़ते आ रहें हैं. यह प्रदेश अध्यक्ष ब्रजवासी जी के आंदोलन की ही देन है कि हमलोगों को सरकार वेतनमान देने के लिए बाध्य हुई.

विधान पार्षद प्रो नवल किशोर यादव ने कहा कि पार्टी और सरकार के हितों से ऊपर है शिक्षक हित. उन्होंने कहा कि इनके अधिकार लिए सर्वस्व न्यौछावर के लिए तैयार हैं. जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार अकेला ने कहा कि सीवान की ऐतिहासिक धरती सेे नियोजित शिक्षकों की गूँज सड़क से सदन तक सुनाई देगी. अन्य जिले के संघ के सभी पदाधिकारी गणों ने अपनी अपनी राय रखी.

मौके पर विनोद कुमार, बड़हरिया प्रखंड अध्यक्ष महेश कुमार प्रभात, सचिव हरेंद्र कुमार, विजय कुमार महतो, रघुनाथपुर के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, पचरुखी के सचिव विवेक कुमार पटेल, मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार, शैलेन्द्र कुमार पांडेय, मुन्ना कुमार दास, उमेश सिंह, सुरेंद्र यादव, साहिब सिंह विजेता, अतीश कुमार, राजेश नारायण सिंह, नरेंद्र शर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, सुशील पड़ित, पिंटू कुमार शैलेश कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार, अनिल कुमार, अरमान अली, संजय कुमार यादव, नंदा गिरी, हरिनाथ यादव, वेदांत कुमार, संजय सिंह, विजय कुमार, दरौंदा के नीरज कुमार सिंह, विजय कुमार दास, मनोज कुशवाहा, परवेज अशरफ, राज नारायण सिंह, संदीप कुमारी वर्मा आदि हजारों शिक्षक मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.